लखनऊ. lucknow teachers news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ का आज जनपदीय वार्षिक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज 14 दिसंबर 2022 प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा। इसके लिए स्थल- क्वींस इंटर कॉलेज, लालबाग लखनऊ निर्धारित किया गया है। पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ विधान परिषद में नेता शिक्षक दल होंगे जबकि स्वागताध्यक्ष– डा0 आर0पी0 मिश्र प्रदेशीय मंत्री/ प्रवक्ता एवं संरक्षक करेंगे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी, हेम सिंह पुंडीर पूर्व एमएलसी, जगवीर किशोर जैन पूर्व एम0एल0सी0, इन्द्रासन सिंह महामंत्री, सुभाष चंद शर्मा कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी, डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा पूर्व एमएलसी के साथ ही लखनऊ मंडल के प्रदेशीय, मंडलीय और जनपदीय पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी डा0 आर0के0 त्रिवेदी,- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, डा0 मीता श्रीवास्तव- आय-व्यय निरीक्षक ने दी है ।
- यह होंगे कार्यक्रम :
👉 वर्ष 2019, 20, 21 एवं 22 के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं होंगी सम्मानित।
👉 वर्ष 2019 के पूर्व के वर्षों के सभी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी किया जाएगा सम्मानित।
👉 जनवरी, 2019 से अद्यतन नवनियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यो का अतिथि से कराया जाएगा परिचय।
👉 मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षक टेलीफोन निर्देशिका का विमोचन भी किया जाएगा। - विशेष अवकाश- जनपदीय वार्षिक सम्मेलन/शैक्षिक विचार गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) द्वारा विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया है।