Breaking News

MP news : 12 परीक्षा केन्द्रों पर चार हजार 386 परीक्षार्थी होंगे शामिल, परीक्षा २५ जुलाई को

सीहोर. राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2020 के लिए जिला मुख्यालय पर 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के 12 केंद्र बनाये गये है। जिन पर 4 हजार 386 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इन परीक्षा केंद्रों में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय गल्र्स कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवेकानंद एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल अवधपुरी कॉलोनी एसवी कॉलेज कैम्पस सीहोर में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मेडीकल साइंस सीहोर में 1386 परीक्षार्थी शामिल होंगे। चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज भोपाल नाका में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केन्द्रीय विद्यालय सीहोर प्रोफेसर कॉलोनी के पास में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल इन्दौर हाइवे शेरपुर में 250 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

शासकीय कस्तूरबा गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल गंज सीहोर में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल गंज सीहोर में 350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल तहसील चौराहा के पास कस्बा में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल कस्बा तिलक पार्क के पास में 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल पुलिस लाइन के सामने मंडी सीहोर में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech