बिलासपुर 8 अक्टूबर. जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केंद्रों हेतु हेल्पर, आया, अटेंडेंट के 5 पद तथा फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पदों के आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एनआईसी की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में उपलब्ध है। जिला मिशन समन्वयक बिलासपुर ने हेल्पर, आया, अटेंडेंट एवं फिजियोथेरेपिस्ट के लिए अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के पात्र आवेदकों को 10 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के द्वितीय तल में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में समस्त दस्तोवज की मूल प्रति के साथ प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित होने कहा है।
Tags campus samachar cgnews Chhattisgarh Government Chhattisgarh News Jobs
Check Also
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प