बहराइच 1 अक्टूबर. रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के प्रतिनिधि मण्डल ने आज राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर जनपद के ग्रामीणांचल में आरटीआई एक्ट प्रविधानों को जन सामान्य से अवगत कराने के लिए आरटीआई चौपाल लगाने का आग्रह किया। साथ ही जनपद के सुदूर ग्रामीणांचल इलाको में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण तथा उनके संरक्षण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाए जाने के लिए भी आवाहन किया।
रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की , राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश के बहराइच आगमन पर आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह में संगठन प्रतिनिधि मंडल की ओर से भारत माता का चित्र देकर स्वागत किया गया और प्रतिनिधि मंडल की ओर से सूचना आयुक्त को अवगत कराया गया कि , कुछ चिंहित जानकर लोग आरटीआई एक्ट के प्रावधानों की अनदेखी करते हुए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।
इसलिए आवश्यक है कि , जन सामान्य को राज्य सूचना आयोग की ओर से जनपद के ग्रामीणांचल में चौपाल अयोजित कर आरटीआई एक्ट के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दिया जाए ताकि आम जन भी आरटीआई एक्ट के तहत जानकारी प्राप्त कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की पहल करें। महामना मालवीय से जुड़े पदाधिकारियों ने जनपद में पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों यथा नीम , पापड़ , पीपल , बरगद वा आंवला वृक्षों के रोपण वा उनके संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाए जाने हेतु कार्ययोजना बनाए जाने की मांग की।
राज्य सूचना आयुक्त से वार्ताकारों में प्रमुख रूप से रूल ऑफ लॉ सोसाइटी कार्यकारी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव , महामना मालवीय मिशन उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ल , समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी , सचिव धीरेंद्र शर्मा वा अंकित जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।