खबर का सार
शहीद डा० रामाशीष सिंह स्मृति सम्मान का होगा आयोजन/ एक अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शिक्षक कर्मचारी होंगे सम्मानित अटेवा द्वारा हर जिला मुख्यालय पर होगा कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली को धार देने की तैयारी, लखनऊ में कृषि भवन के सभागार में 1 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 बजे से होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी
लखनऊ. अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, उ0प्र0 के प्रदेश मीडिया प्रभारी व NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अटेवा द्वारा शहीद डॉ0राम आशीष सिंह स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंन्धु ने कहा कि अटेवा अपने वरिष्ठ जनों का सम्मान करता है और व्यवस्था के तहत दो तरह की पेंशन देकर शिक्षक/कर्मचारी व समाज के बीच विभेद पैदा किया जा रहा है। जो उचित नहीं है। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को लगातार आगे बढ़ा रहा है जिसका परिणाम है कि आज तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो चुकी है और हाल ही में पंजाब राज्य ने भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की है।
यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई
इस पेंशन आंदोलन को आगे ले जाने के लिये वरिष्ठ जनों के सहयोग व आशीर्वाद मिले क्योंकि यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है व्यवस्था परिवर्तन में जब सभी का सहयोग मिलेगा तभी हम सब सफल होंगे। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन से शिक्षकों कर्मचारियों का गुजारा नहीं हो पा रहा है और वह बड़ी पीड़ा में जीवन काट रहे जो सरासर अन्याय है 60 वर्ष तक देश को देश की सेवा करने वालों का यह हाल देख कर के पीड़ा होती है ।अटेवा इसलिए पुरानी पेंशन की लड़ाई को बड़ी शिद्दत से लड़ रहा है और आगे इसको और व्यापक रणनीति के तहत धार दी जाएगी जिससे सरकार हमारी बात को माने।
अटेवा लखनऊ के संयोजक सुनील वर्मा ने बताया कि लखनऊ में कृषि भवन के सभागार में 1 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 बजे से होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।