नई दिल्ली. अगर आप लिखने के शौकीन हैं और प्रमुख विषयों पर आपकी लेखनी की धार तेज है तो यह अवसर आपके लिए ही है। आप देश के उन गिने-चुने ७५ लेखकों में शुमार हो सकते हैं, जिनका चयन किया जाने वाला है। दरअसल शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई योजना (PM’s Mentoring Yuva Scheme) प्रारंभ की है । देश के युवाओं में पढऩे लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई यह योजना 30 वर्ष से कम आयु समूह के उभरते लेखकों के लिए है।
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय पुस्तक न्यास इस योजना को कार्यान्वित करेगा। योजना के माध्यम से देश भर से कुल 75 युवाओं का चयन किया जाएगा। योजना में भाग लेने के लिए 31 जुलाई 2021 तक आवेदन किया भी जा सकता है। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला के तहत इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन की अज्ञात गाथाएं, राष्ट्रीय आंदोलन के कम ज्ञात तथ्य, राष्ट्रीय आंदोलन में विभिन्न स्थानों का योगदान एवं राष्ट्रीय आंदोलन के राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं से संबंधित नए परिप्रेक्ष्य को सामने लाने संबंधी लेखन को प्रस्तुत किया जा सकता है।
विस्तृत जानकारी के लिए आप क्लिक करें- https://www.mygov.in