बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालयGuru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) के काली मंदिर परिसर में विश्वविद्यालय मंदिर समिति के द्वारा 31 अगस्त, 2022 को शुभ मुहुर्त के अनुसार विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की मनोहारी प्रतिमा की स्थापना की गई। प्रो. नीलांबरी आर. दवे पूर्व प्रभारी कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात ने पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. वी.एस. राठौड़, प्रो. ए.एस. रणदिवे, डॉ. एम.एन. त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में भगवान गणेश की मोहक प्रतिमा की स्थापना पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने उम्मीद जताई की विघ्नहर्ता सभी के जीवन से कष्ट हरेंगे और सुख, शांति और सौभाग्य की वर्षा करेंगे। हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) के छात्र उत्तरोत्तर प्रगति करें और स्वावलंबी बनें। प्रो. दवे ने सभी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान गणेश के दर्शन मात्र से सभी विघ्नों का अंत हो जाता है। रिद्धि, सिद्धि, और विवेक के दाता श्री गणेश की हमें पूर्ण मनोभाव के साथ आरधना करना चाहिए।
इस अवसर पर इंद्रदेव ने मूर्ति स्थापना पर अमृत वर्षा कर हर्ष व्यक्त किया। विश्वविद्यालय मंदिर समिति द्वारा स्थापित की गई इस प्रतिमा की प्रतिदिन विधि के अनुसार सुबह शाम आरती व पूजन किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspu ) के सभी सदस्यों से शामिल होने हेतु आग्रह किया गया। इस सुखद क्षण में स्थापना उपरांत भगवान गणेश जी को परमप्रिय मोदक का भोग लगाया गया। प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया।