- नियमित रूप से होगा आयोजन
- सांसद ने हर प्रकार के सहयोग का किया वादा
लखनऊ 29 अगस्त , नारायण सेवा संस्थान (प्रकल्प महामना मालवीय मिशन) के तत्वावधान में आज नारायण सेवा संस्थान भवन देवा रोड बरेठी में किसान सम्मेलन एवं मेडीकल कैंप का अयोजन कर लगभग 500 कृषकों को प्रदेश के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों व कृषि – पर्यावरण से जुड़े अधिकारियों ने बेहतर खेती – किसानी एवं कृषि आधारित रोजगार सृजन से संबंधित जानकारी दी और कृषक परिवार के बच्चों , महिलाओं को वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श तथा ओषधियो का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रभू नारायण संस्थापक अध्यक्ष ने किया । बतौर मुख्य वक्ता सांसद बाराबंकी व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी उपस्थित रहे । महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (बहराइच अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान भवन देवा रोड बरेठी में कृषकों को संस्थान निदेशक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ एम०पी सिंह के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र हेदरगढ़ बाराबंकी अध्यक्षडॉ एस के सिंह वा सहयोगी वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बेहतर खेती किसानी वा कृषि आधारित रोजगार सृजन पर विस्तृत जानकारी दी । प्रत्येक माह केंद्र पर उपस्थित रहकर किसानों की समस्यायों के समाधान हेतु समय देने का वायदा किया।
वरिष्ठ कृषि सलाहकार पूर्व निदेशक डॉ आनन्द त्रिपाठी पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ एस के मोदी ने जल संरक्षण विषय पर जानकारी देकर लोगो से पर्यावरण संरक्षण के लिए जल प्रबंधन का प्रभावी संदेश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत वा सांसद उपेन्द्र रावत ने नारायण सेवा संस्थान को किसानों के लिए महत्वपूर्ण और प्रभावी केन्द्र बताते हुए संस्था के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया ।
चालन वरिष्ठ समाजसेवी संस्थान निर्माण प्रमुख विपिन सिंह व कार्यकर्ता मिलन एवं संसाधन संयोजक देवेंद्र श्रीवास्तव जी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अभिषेक दुबे वा समन्वयक प्रदीप मिश्राने किया । समापन अवसर पर समाजसेवी संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, समाजसेवी रंजीत लोधी , समाजसेवी अंतरिक्ष रावत वा संयोजक देवेंद्र श्रीवास्तव वा विष्णु मौर्य की ओर से 500 किसानों को सहिजन वृक्ष वा पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का वितरण किया तथा सब्जी बीज किट वितरण किया गया तथा संस्थान परिसर में ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख डॉ कपिल शुक्ला , समाजसेवी सुधाकर अवस्थी , दिवाकर , बृजेश , प्रबंधन्यासि रजनीश कुमार , समनव्यक आर पी सिंह , अमित बरनवाल, अभिषेक पाण्डेय , डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु मौर्य जी , मनोज श्रीवास्तव वा समाजसेवी अभिषेक गुप्ता सहित पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।