Breaking News

UP News : देवा रोड बरेठी में किसान मिलन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैंप 28 अगस्त को, तैयारियां जोरों पर

  • नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 28 अगस्त (दिन रविवार) मध्याह्न से केंद्रीय कार्यालय में कार्यक्रम
  • मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने दी विस्तृत जानकारी 
  • लखनऊ -देवा रोड पर होना है आयोजन, तैयारियां जोरों पर

लखनऊ, नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 28 अगस्त (दिन रविवार) मध्याह्न से केंद्रीय कार्यालय देवा रोड बरेठी में किसान मिलन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैंप का कार्यक्रम प्रस्तावित है।  अयोजन को प्रभावी बनाने के लिए संस्थान वा महामना मालवीय मिशन के पदाधिकारियों ने घर-घर वा गांव- गांव संपर्क करना शुरू किया है।  मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , किसान मिलन कार्यक्रम में प्रदेश के ख्यातिलब्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ एम०पी०सिंह के नेतृत्व में किसानों को खेती, पशुपालन वा कृषि आधारित रोजगार सृजन के बारे में विस्तृत जानकारी देने की व्यवस्था बनाई गई है साथ ही पर्यावरण संरक्षण विषयक पर परिचर्चा भी अयोजित किया जाएगा और किसानों को पंचवटी प्रजाती के पौध वा उन्नतशील प्रजाति के बीजों का वितरण भी किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उपेन्द्र रावत  सांसद बाराबंकी होंगे , जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत जी करेंगी। अयोजन को प्रभावी बनाने के लिए संस्थापक अध्यक्ष  प्रभु नारायण श्रीवास्तव वा प्रबंधन्यासी रजनीश कुमार के नेतृत्व में सघन जन सपर्क अभियान शुरू किया गया है।  जिसमे प्रमुख रूप से वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ एम०पी सिंह जी, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक दुबे  , सह संयोजक गगन शर्मा  , वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र श्रीवास्तव  , सह संयोजक अंतरिक्ष रावत  , रंजीत लोधी  , समन्वयक आर०पी सिंह  , मेडिकल कैंप संयोजक डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह  , सह संयोजक डॉ अभिषेक पाण्डेय  , समन्वयक प्रदीप मिश्रा , अमित बरनवाल जी वा रूल ऑफ लॉ सोसाइटी उपाध्यक्ष विष्णु मौर्या  एडवोकेट , समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी  , अंकित जायसवाल जी मौजुद रहे और कार्यक्रम को बहुउपयोगी एवं प्रभावी बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech