बहराइच. श्रद्धेय पं.अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउण्डेशन के तत्वाधान में अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (निकट मेडिकल कॉलेज) में अयोजित किया गया । राजधानी लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पंडित अटल बिहारी फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी जी, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्य , उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल जी समेत सैंकड़ों विशिष्ट जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और अटल जी को युग पुरुष बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया।
रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट चेयरमैन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को वाइस चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट/पत्रकार के नेतृत्व में डॉ कपिल शुक्ल , संगठक संघ चिंतक शोमेश वर्धन सिंह एडवोकेट समाजसेवी देवेश श्रीवास्तव (बाराबंकी) , समाजसेवी अंतरिक्ष रावत , लाला बहादुर तिवारी , रंजीत लोधी ने पुष्प गुक्ष देकर स्वागत किया। समापन अवसर पर आयोजक मंडल द्वारा बजराइच प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम से लौटे संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि बहराइच वाइस चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट/पत्रकार को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया ।