लखनऊ. जनपद कासगंज स्थित शेरवानी इंटर कालेज के कक्षा 6 के छात्रों ने पत्र लिखकर किताबें उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है । बच्चों ने लिखा है कि महोदय शेरवानी इंटर कालेज में छः क्लास के बच्चे चार महीने से बिना किताबों के पढ़ रहे हैं, आप हमारी किताबें भेंज दें तो आपकी महान कृपा होगी ।
बता दें कि यूपी बोर्ड का सत्र 1 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हुआ है , शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करायी जाती हैं किन्तु चार माह बीत जाने के बाद विभाग द्वारा किताबें उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं जिसके कारण सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 तक के लाखों छत्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । पत्र लिखकर किताबें उपलब्ध की मांग करने वाले कराने वाले छात्रों में भानू मौर्य, अंशू , अनुज , प्रांसू , अर्जुन , ओमवीर , आर्यन , हर्ष , यश चौहान , प्रशान्त मौर्य , अभिनव , जतन , रंजीत , नितिन , चन्द्रपाल , हिमांशु , अमित , दिव्य प्रताप सिंह , संजय , कोमल आदि शामिल हैं । अब यह पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
Tags bjp4up campus campus samachar Lucknow News up education news UP News uttar pradesh Uttarpradesh News
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन