बिलासपुर. जे पी हाइट शुभमविहार में आज सुबह 11:30 बजे नन्हे मुन्ने बच्चे कान्हा और राधा के वेशभूषा में तथा उनकी माताएं गोपियों के रूप में एकत्रित होकर दही हांडी आयोजन का सफलतापूर्वक मनाया गया।जे पी हाईट्स शुभम विहार के कन्हैया रुद्रांश गर्ग, राधा के रूप अरुण्या,अश्विका शाह,लावण्या, आरना, कियारा, आद्या, पर्ल, बांसुरी, सुहानी, स्नेहा, राजवीर,तन्मय, मोनिका, निशा, सुषमा, रानी, पिंकी, मधु, रेशु, आकांक्षा,प्रीति, श्रेया, नेहा, सविता, ज्योति आदि तथा जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, निशांत शुक्ला, वरुण राजपुत, अमर चौधरी, संतोष अग्रवाल, अरविंद छाबड़ा, मोहन अग्रवाल, विनोद जायसवाल, संदेश असाटी सहित बड़ी सँख्या में धार्मिक श्रद्धालुओ ने आज के आयोजन को सफल बनाया।
Tags Bilaspur CG news bilaspur news campus campus samachar cg news today GGU Bilaspur
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन