Breaking News

मध्यप्रदेश : सीपीसीटी परीक्षा 8 अगस्त को, 20 जुलाई तक आवेदक कर सकेंगे आवेदन

भोपाल. मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा रोजगार प्राप्त करने इच्छुक युवाओं के लिये सीपीसीटी स्कोर कार्ड परीक्षा (CPCT Score Card Exam) का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक युवाओं से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उक्त परीक्षा 8 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालय में विभिन्न पदों पर कम्प्यूटर दक्षता, कौशल प्रमाणिकरण के लिए संविदा, नियमित नियुक्तियों के लिये सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर क्षेत्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणिकरण परीक्षा का स्कोर कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है। सीपीसीटी परीक्षा 8 अगस्त को इंदौर सहित भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और सतना में आयोजित होगी। सीपीसीटी परीक्षा के आवेदन तथा इसके संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर एवं टाईपिंग दोनों अनुभाग में सम्मिलित होना जरूरी है।

सीपीसीटी परीक्षा का संचालन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान परीक्षा कराने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। परीक्षा एवं पंजीयन की सुविधा अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों भाषा में होगी। आवेदकों को परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन ही भरने होंगे। आवेदक अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से भी कर सकते हैं। बताया गया कि प्रदेश में किसी भी संस्था को सीपीसीटी प्रशिक्षण हेतु अधिकृत नहीं किया गया है।

विस्तृत जानकारी के लिये www.cpct.mp.gov पर जाएँ।

Photo by Nguyen Dang Hoang Nhu on Unsplash

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech