Breaking News

GGU : 21 महान विभूतियों के नाम पर हास्टल और शैक्षणिक- गैर शैक्षणिक भवनों के नाम, ब्वायज हास्टल अब अंबेडकर छात्रावास और आगे पढि़ए…..

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU-central university) की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने परिसर में स्थित विभिन्न विद्यापीठों के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक भवनों का नामकरण किया है। प्रशासन का मानना है कि इस निर्णय से भारत के वैभवशाली एवं गौरवशाली इतिहास की इन महान विभूतियों के नाम पर भवनों के नामकरण से विश्वविद्यालय परिसर में नई ऊर्जा, अभिप्रेरणा एवं सृजनात्मकता का प्रवाह होगा।

विश्वविद्यालय के यांत्रिकी विभाग से जारी कार्यालयीन ज्ञापन के अनुसार अब इन भवनों को नये नामों से ही संबोधित किया जाएगा। नवनिर्मित निर्माणाधीन भवनों के नामकरण की इस सकारात्मक पहल से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओँ, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रनिर्माण के लिए कृत संकल्पित इन महान मनीषियों के अभूतपूर्व योगदान को जानने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यार्थियों के भारतीय सामान्य ज्ञान एवं इतिहास के विषय में वृद्धि करेगा।

जानिए किसका क्या हुआ नामकरण
नवीन बालक छात्रावास-ए का नाम अब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर बालक छात्रावास, नवीन बालक छात्रावास-ब का नाम शहीद वीर नारायण बालक छात्रावास और बालिका छात्रावास का नाम राजमोहिनी देवी कन्या छात्रावास हो गया है। इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह का नामकरण सम्राट समुद्रगुप्त अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह हो गया। केन्द्रीय पुस्तकालय भवन का नया नाम नालंदा केन्द्रीय ग्रंथालय, प्रशासनिक भवन का नाम अब चाणक्य प्रशासनिक भवन, सीएसआईटी विभाग भवन का नाम अब आर्यभट्ट भवन और स्वास्थ्य केन्द्र का नाम सुश्रुत स्वास्थ्य केन्द्र रखा गया है। इसी प्रकार त्वरक भवन का नाम अब सत्येन्द्रनाथ बोस भवन, कैफेटेरिया भवन को अन्नापूर्णा कैफे के नाम से जाना जाएगा।

शिक्षा विभाग भवन बीएचयू के संस्थापक महान शिक्षविद् पं. मदन मोहन मालवीय के नाम पर पंडित मदनमोहन मालवीय शिक्षा विभाग भवन रखा गया है। रसायन विभाग भवन का नया नाम नागार्जुन भवन, योग एवं ध्यान केन्द्र का नाम स्वामी आत्मानंद भवन, सिविल इंजी. विभाग भवन का नया नाम विश्वेश्वरैया भवन , मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग भवन का नया नाम विश्वकर्मा भवन हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग भवन का नाम जगदीश चन्द बसु भवन रखा गया है। इसी प्रकार नवीन बालक छात्रावास का नाम वीर सावरकर बालक छात्रावास, रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट (2 मेगावॉट) का नाम अब्दुल कलाम सौर ऊजाज़् परियोजना, नवीन बालिका छात्रावास-ए का नाम मिनीमाता बालिका छात्रावास, नवीन बालिका छात्रावास-ब का नाम बिलासा देवी बालिका छात्रावास और कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग भवन का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कला एवं सामाजिक विज्ञान भवन रखा गया है।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech