Breaking News

UP News : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. के प्रदेश संयुक्त महामंत्री सन्तोष मौर्य ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद धौराहरा रेखा अरुण वर्मा को सौंपा ज्ञापन

सांसद को ज्ञापन सौंपते महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री संतोष मौर्य व अन्य पदाधिकारी
  • सांसद रेखा अरुण वर्मा ने दिया विभगीय मंत्री से बातचीत का आश्वासन
  • मिड डे मील की कनवर्सन कास्ट है मुद्दा

लखीमपुर-खीरी. आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. के प्रदेश संयुक्त महामंत्री सन्तोष मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद धौराहरा  रेखा अरुण वर्मा  को M.D.M. कन्वर्जन कास्ट बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया, साथ ही शिक्षकों को वर्तमान में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। सांसद जी ने जल्द ही . मानव संसाधन विकास मंत्री  को पत्र लिखकर उक्त समस्या का निस्तारण कराने के लिए कहा।

ज्ञापन का विषय – दिनाँक 01/09/2004 से 15/08/2016 तक कनवर्जन कास्ट रू0 1/- प्रति छात्र प्राथमिक स्तर पर तथा दिनाँक 01/10/2007 से 30/06/2008 तक कनवर्जन कास्ट रू0 2.50 प्रति छात्र उच्च प्राथमिक स्तर पर रही। यहीं से मध्यान्ह भोजन का शुभारम्भ हुआ जिसमें लगभग प्रत्येक वर्ष मंहगाई के सापेक्ष कनवर्जन कास्ट में वृद्धि की जाती रही परन्तु दिनाँक 01/07/2016 के उपरान्त दिनाँक 15/11/2018 को अर्थात लगभग 02 वर्ष से ज्यादा समय के उपरान्त वृद्धि की गई तथा सबसे अन्त में दिनाँक 01/04/2020 को मध्यान्ह भोजन परिवर्तन लागत प्राथमिक स्तर पर रू0 4.97 प्रति छात्र तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर रू0 7.45 प्रति छात्र की गई जिसमें अद्यतन 02 वर्ष 04 माह के उपरान्त भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसी प्रकार दिनाँक 01/07/2019 से फल वितरण हेतु रू0 4/- प्रति छात्र में कोई वृद्धि अद्यतन नहीं की गई है जबकि विगत 02 वर्ष मंहगाई दर में काफी वृद्धि हो चुकी है। मध्यान्ह भोजन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं में दो गुने से तीन गुना तक वृद्धि हो गई है यथा सरसों का तेल जो पहले रू0 70/- से 80/- प्रति किलो था वह अब रू0 180/- प्रति किलो हो चुका है। तथा गैस सिलेण्डर रू0 600/- से बढ़कर 1050/- के आसपास हो चुका है। सोयाबीन रू0 50/- प्रति किलो था अब रू0 110/- प्रति किलो हो गया है। फलों में केला जो रू0 25/- से 30/- में मिल जाता था वह अब रू0 50/- से 60/- में मिलता है ऐसी दशा में मध्यान्ह भोजन की पुरानी परिवर्तन लागत में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के संचालन में कठिनाई हो रही है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech