* बुजुर्गों को हो रही परेशानी
बिलासपुर. सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाने की घोषणा होने के बाद टीकाकरण केंद्रों में भीड़ बढ़ गई है. इसके बाद कोविशील्ड की तीसरी डोज लगवाने के लिए सिम्स की पांचवी मंजिल जाना पड़ रहा है. जो बुजुर्गों के लिए खासी परेशानी भरा है.
बिलासपुर में कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए सीनियर सिटीजंस को परेशानी उठानी पड़ रही है। अब टीका लगवाने के लिए पांचवी मंजिल पर जाना पड़ रहा है। बिलासपुर के समाजसेवी संस्कार श्रीवास्तव ने इस समस्या को दूर करने के लिए सिम्स प्रबंधन से पहल करने के लिए कहा है। 18 वर्ष के युवाओं को बूस्टर डोज लगाने की घोषणा के पहले तक सिम्स कैंपस में बनाए गए सेंटर में ही कोवैक्सीन कोविशील्ड लगाई जा रही थी. अब पांचवी मंजिल चढ़ना पड़ रहा है. हालांकि वहां जाने के पीली टंकी के सामने स्थित लिफ्ट भी है पर जानकारी के अभाव में इसका उपयोग बहुत कम लोग ही कर रहे हैं.
नागरिक संस्कार श्रीवास्तव ने पहले की तरह सिम्स भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित कैंपस में बनाए गए केंद्र में ही बुजुर्गों को कोविशील्ड का बूस्टर लगाने की व्यवस्था करने की मांग की है.