Breaking News

GGU : 19 पूर्व छात्रों ने सीजी पीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर रचा इतिहास

Central University

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU-central university) की प्रबंधन एवं वाणिज्य विद्यापीठ के कॉमर्स विभाग के 19 पूर्व छात्रों का चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक पद के लिए हुआ है। दिनांक 29 जून से 06 जुलाई, 2021 के मध्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) रायपुर द्वारा सहायक प्राध्यापक पद हुए साक्षात्कार में कॉमर्स विभाग के इन 19 पूर्व छात्रों का चयन हुआ।

इनका हुआ चयन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर (CGPSC Raipur) द्वारा जारी मेरिट सूची में तोरन लाल वर्मा, मंजू, विवेक कुमार यादव, प्रेमा कुजूर, पद्मालोचन चैहान, शैलेन्द्र, भीमपाल रंगारी, ओमेगा कुजूर, रेणुका कंजाम, विश्वनाथ, अमर सिंह साराथी, गोपी किशन सिंह, बरखा रामटेके, नीतू डोंगरे, भीम प्रकाश बाउद, आशीष एक्का, श्वेता साहू, राजकुमार खादिया एवं हूलेश मांझी छात्र शामिल हैं।

कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने दी शुभकामनाएं
विश्वविद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर कुलपति महोदया प्रो. अंजिला गुप्ता ने सफल होने वाले छात्रों को ढेरों शुभकानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग में अध्ययनरत छात्रों को भी सफल होने वाले विद्याथिज़्यों से प्रेरणा मिलेगी। सीजी पीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों ने कॉमर्स विभाग शिक्षकों का उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया है। विभाग के शिक्षकों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech