- शिक्षा भवन में बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाएं
- धरने का नेतृत्व कर रहे हैं डॉ.आरपी मिश्रा
- शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लखनऊ . राजधानी के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को शिक्षा भवन में धरना दिया। धरने में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शामिल होकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर अपनी विभिन्न मांगों को लंबित रखने का आरोप लगाया। धरने को विभिन्न शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।
संगठन के प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र ने धरने में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक संगठन की एकता के कारण ही सेंटीनियल व क्रिश्चियन कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के हित सुरक्षित रह पाएं हैं। उन्होंने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। धरने को शिक्षक नेता नरेंद्र वर्मा ने भी विचार रखे। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/ प्रवक्ता एवं संरक्षक डॉ.आर.पी.मिश्र के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष डा.आर.के त्रिवेदी की अध्यक्षता मे प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 16 जुलाई 2022 समय मध्यान्ह 12:00 बजे 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना आयोजित किया जा रहा है। शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ट मंडल लखनऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।