- दो हजार फलदार व वनों-औषधि प्रजाति के वृक्षों का वितरण किया गया
बहराइच 13 जुलाई . महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान ने आज गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर गायत्री चेतना केंद्र मैदानी बाबा आश्रम (डीगिहा) में श्रद्धा आस्था के साथ पावन पर्व मनाया गया। गायत्री मंदिर परिसर में पर्यावरण संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया परिसर में ही पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया। और उपस्थित श्रद्धालुओं को महामना मालवीय मिशन की ओर से दो हजार फलदार व वनों-औषधि प्रजाति के वृक्षों का वितरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि सदस्य विधानपरिषद डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा
गायत्री चेतना केंद्र परिसर स्थित सभागार में उपस्थित आस्थावान जनों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य विधानपरिषद डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि , पर्यावरण संरक्षण से ही जन-जीवन सुरक्षित रह सकता है इसके लिए आवश्यक है कि , प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अधिकाधिक संख्या में वृक्षों का रोपण करें और उन्हें संरक्षित भी करे।
वृक्ष गंगा आंदोलन संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध)) ने बताया कि , जनपद के मठ-मंदिर व शिक्षण संस्थानों के परिसर में तथा नदी , तलाब , पोखरा व जलाशय के किनारे पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है साथ ही उन्हें संरक्षित रखने के लिए जन सहयोग भी लिया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए आवाहन किया कि सभी लोग वृक्षों का रोपण करें और उनका संरक्षण भी करें तभी जन-जीवन सुरक्षित रहेगा ।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री चेतना केंद्र व्यवस्थापक आर०पी०एन श्रीवास्तव ने किया तथा आगंतुकों को गायत्री अंगवस्त्रम भेंट किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया ।
सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप जी , समाजसेवी कृष्ण चंद्र अग्रवाल , समाजसेवी डी०पी गुप्ता , राजन श्रीवास्तव , गौ पालक शिव पूजन वर्मा , गायत्री परिजन कांति मिश्र , रेखा श्रीवास्तव , मंजू मिश्र , नीलम चौधरी , मिथलेश श्रीवास्तव , सत्या-संध्या श्रीवास्तव , विष्णु पाठक , दुर्गेश मिश्रा , जगदीश मिश्रा , जिला पंचायत प्रतिनिधि अम्बिका यादव , समाजसेविका डॉ अनिता जायसवाल , डॉ कपिल शुक्ला समेत सैंकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
धन्यवाद ज्ञापन राधेश्याम श्रीवास्तव ने किया
धन्यवाद ज्ञापन गायत्री चेतना केंद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर राधेश्याम श्रीवास्तव ने किया । चितौरा विकासखंड परिसर में भी बेल प्रजाति व सहिजन प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी०डि०ओ चितौरा बि०के श्रीवास्तव , ए०डी०ओ पंचायत डीपी सिंह , प्रधान धनंजय सिंह व प्रधान कमलेश जी आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रधान संगठन जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव ने किया ।