Breaking News

Uttarakhand News : चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी ABVP ने वृहद पौधरोपण कर मनाया 75 वां स्थापना दिवस , मां भागीरथी नदी के तट पर छात्र-छात्राओं ने रोपे पौधे

उत्तरकाशी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) इकाई चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उत्तराखंड ने  परिषद के 75 वें स्थापना दिवस एक वृहद वृक्षारोपण करके मनाया कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा सभी कार्यकर्ताओ माल्यार्पण से हुआ तत्पश्चात परिषद के नगर मंत्री राजन महंत के नेतृत्व सभी कार्य कर्ता ओ मां भागीरथी के निकट वृहद वृक्षारोपण किया तथा लगाये हुए वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया . उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया. 09 जुलाई 2022 स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी इकाइयों में कार्यक्रम की संख्यात्मक जानकारी

जिला – उत्तरकाशी
इकाई का नाम – चिन्यालीसौड़
स्थान (संख्या) – 01 महाविद्यालय चिनियालीसौड
कार्यक्रम संख्या – 01
छात्र – 9
छात्रा – 17
शिक्षक -0
अन्य – 1
कुल – 27
कार्यक्रम– स्वरूप बृक्षा रोपण एवं विचार गोष्टी
प्रवासी कार्यकर्ता– अंकित पंत प्रदेश कार्यकरणी सदस्य
नगर मंत्री राजन महंत महाविद्यालय चिन्यालीसौड़
धीरेंद्र भंडारी नगर अध्यक्ष एवं समस्त छात्र-छात्रा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech