भोपाल : जुलाई 9, बाल स्वास्थ्य एवं पोषण विधि के लिए शासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में दस्तक अभियान संपूर्ण प्रदेश में आयोजन किया जा रहा है। दस्तक अभियान में दस्तक दल द्वारा जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों के घर-घर जाकर 10 गतिविधिया की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि बीमार नवजात बच्चों की पहचान, निमोनिया, डायरिया एनीमिया एवं कुपोषण से ग्रसित बच्चों की पहचान की जाएगी साथ ही विटामिन ए का अनुपूरण, जन्मजात वृकित वाले बच्चों की पहचान, टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान की जाएगी इसके साथ-साथ इन सभी बीमारियों के लक्षणों से समुदाय को जागरुक करते हुए बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाइश दी जायेगी। इसकी सफलता के लिए मैदानी स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार पर नारे लेखन किया जा रहा है साथ ही साथ सामुदायिक बैठक कर दस्तक अभियान पर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।