Breaking News

Mansoon Alert : घर में पैर वाला विषैला सांप निकलने पर मचा हड़कंप, एक्सपर्ट ने पकड़ा कर नदी में छोड़ा, बारिश में रहें सतर्क

सांप पकड़ने में एक्सपर्ट संदीप धुरी, दीपक मेहरा , आर्यन यादव

दुर्लभ है अदरौली प्रजाति का विषैला सांप

बिलासपुर. बारिश के दिनों में बढ़ती उमस के साथ ही विषैले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ गया है. ऐसे खतरनाक सांप भी निकल रहे हैं जिनकी प्रजाति विलुप्ति के कगार पर है. जगदंबा कॉलोनी में अभय श्रीवास्तव के घर पैर वाला सांप निकलने पर हड़कंप मच गया. वहां मौजूद जानकार लोगों ने इसे अदरौली बताया. यह करैत से भी ज्यादा विषैला होता है जिसके काटने से आदमी के बचने की संभावना बहुत कम रहती है. इसकी लंबाई करीब 6 फीट थी .अभय ने तत्काल चांटीडीह से सांप पकड़ने में एक्सपर्ट लड़कों को बुलाया और इसे एक बोरे में बंद करके नदी में सुरक्षित छुड़वा दिया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों और दूर बसी नई कालोनियों में जहां पानी भरने की समस्या है. जिन मकानों के बगल में छूटी हुई जमीन या खंडहर हैं. इन जगहों से विषैले सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं. नागरिक संस्कार श्रीवास्तव का कहना है कि नगर निगम को लोगों की सुरक्षा के लिए सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू टीम के सदस्यों का नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक करना चाहिए. प्रदेश के बहुत से नगर निगम जिला प्रशासन ने स्नेक रेस्क्यू टीम मेंबर्स के मोबाइल नागरिकों को सार्वजनिक किए हैं.

 दुर्लभ है यह सांप

जानकार बताते हैं कि अदरौली नामक प्रजाति का विषैला सांप पृथ्वी पर 900 साल पहले हुआ करता था. अब यह बहुत ही कम दिखाई देता है. इसके नाखून भी होते हैं. दुर्लभ होने के कारण इसकी तस्करी भी खूब हो रही है.

जीव संरक्षण का करते हैं काम

सांप पकड़ने में एक्सपर्ट संदीप धुरी दीपक मेहरा आर्यन यादव किसी घर से फोन आते ही अपनी जान की परवाह किए बिना सांप पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं. संदीप ने बताया कि वे सांप को मारते नहीं बल्कि उसका संरक्षण करते हैं. विषैले जीवो को किसी सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया जाता है.
सेफ्टी के लिए कुछ घरेलू उपाय

घर में फालतू सामान कबाड़ बिल्कुल ना रखें. गार्डन की नियमित रूप सफाई करते रहें. सर्पगंधा लगाएं. रात को सोने से पूर्व घर की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से पैक रखें. मच्छरदानी लगाकर सोएं.

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech