- शिक्षक नेताओं ने प्रेस वार्ता कर पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग पर जड़े गंभीर आरोप
- कहा-शिक्षा को बचाने के लिए माफियाओं के खिलाफ चरणबद्ध ढंग से चलेगा अभियान
- पहले चरण में दि0 11 जुलाई, 2022 को मुख्यमंत्री, एवं माध्यमिक शिक्षा, राज्यमंत्री को ई-मेल पर भेजकर प्रभावी कार्यवाही की मांग
लखनऊ : 6 जुलाई. माफियाओं द्वारा सेन्टीनियल इण्टर कालेज, लखनऊ के लगभग 500 छात्रों को सड़क पर कर दिए गए है जिनका विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित कराने के साथ ही सेन्टीनियल इण्टर कालेज की हजारों करोड रूपये की सम्पत्ति, भूमि एवं भवन पर कब्जा करने के उद्देश्य से सेन्टीनियल इण्टर कालेज के स्थान पर मैथाडिस्ट चर्च नामक फर्जी स्कूल के लगाए गए बोर्ड को हटाकर सेन्टीनियल इण्टर कालेज का पूर्ववत संचालन सुनिश्चित कराने के लिए विद्यालय इकाई एवं जिला संगठन चरणबद्व संघर्ष करेगा।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने सेन्टीनियल इण्टर कालेज के मुख्य द्वार पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि संघर्ष के पहले चरण में दि0 11 जुलाई, 2022 को जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक शाखा इकाई अन्तिम कालांश में बैठक कर सेन्टीनियल इण्टर कालेज से माफियाओं का कब्जा हटाकर विद्यालय के छात्रों का विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित कराने तथा विद्यालय को पूर्ववत संचालित किए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री, एवं माध्यमिक शिक्षा, राज्यमंत्री को ई-मेल पर भेजकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की मांग करेगा।
पुलिस प्रशासन एवं शिक्षाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही
संघर्ष के दूसरे चरण में 16 जुलाई, 2022 को संयुक्त षिक्षा निदेशक, कार्यालय पर आयोजित धरना के अवसर पर सेन्टीनियल इण्टर कालेज को माफियाओं से मुक्त कराने की मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा एक ओर स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में माफियाओं द्वारा सेन्टीनियल इण्टर कालेज पर कब्जा कर विद्यालय में छात्रों के प्रवेश को रोका जा रहा है। आश्चर्य है कि सूचित होने के बाद भी पुल%E