Breaking News

CG News : VC डॉ. चंदेल ने किया जगदलपुर के कृषि, उद्यानिकी महाविद्यालय तथा KVK में संचालित अनुसंधान कार्याें एवं विस्तार गतिविधियों को अवलोकन

रायपुर.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने जगदलपुर प्रवास के दौरान विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र तथा कृषि विज्ञान कन्द्र, जगदलपुर का भ्रमण किया। इस दौरान कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल शहीद गुंडधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण परियोजना ‘‘चिराग’’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यशाला के समापन समारोह के दौरान चिराग परियोजना की टेकनिकल सजेसन एजेंसी (टीएसए) टीम तथा राज्य स्तरीय संचालन समिति तथा मैदानी अधिकारियों को चिराग परियोजना के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया। इसके पश्चात कृषि महाविद्यालय के परिसर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र जगदलपुर के लघु धान्य परियोजना अंतर्गत नव निर्मित बीज विक्रय केन्द्र सह भण्डारण गृह का लोकार्पण किया। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने महाविद्यालय स्थित स्मार्ट क्लास का अवलोकन भी किया तथा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर शैक्षणिक गतिविधियों के सम्बन्ध में शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये।

  नारियल के पौधे का रोपण किया

भ्रमण के दौरान कुलपति डॉ. चंदेल ने महाविद्यालय स्थित मृदा परीक्षण लैब, कम्प्यूटर लैब एवं समस्त विभागों में संचालित लैब तथा महाविद्यालय के पुस्ताकालय का निरीक्षण कर समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिश निर्देश दिये। इसके पश्चात कुलपति डॉ. चंदेल ने अखिल भारतीय शुष्क खेती परियोजना, ताड़ अनुसंधान परियोजना, कन्दीय फसल अनुसंधान परियोजना एवं तिखुर प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन कर वहां संचालित कार्यों की सराहना की। डॉ. चंदेल ने महाविद्यालय परिसर स्थित नर्सरी में ‘केरा बस्तर’ प्रजाति के नारियल के पौधे का रोपण किया व प्रक्षेत्र रोपणी के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने भ्रमण के दौरान महाविद्यालय स्थित लघु धान्य प्रसंस्करण इकाई, टिश्यू कल्चर लैब एवं मशरूम उत्पादन इकाई का अवलोकन किया एवं इन इकाईयों को सुदृढ़ करने हेतु दिशा निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. विवेक त्रिपाठी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जगदलपुर डॉ. आर.एस. नेताम, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय जगदलपुर डॉ. ए.के. ठाकुर, कृषि विज्ञान केन्द्र जगदलपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.के. नाग सहित महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्राध्यापक, वैज्ञनिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech