लखनऊ. नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों/कर्मचारियों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश एक पत्र के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 अमरकांत सिंह ने 14 जून, 2022 को प्रेषित किया था। इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ0 आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी के साथ प्रतिनिधिमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह से मिलकर एनपीएस शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया था। वार्ता के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्याओं के निदान के लिए कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पत्र जारी किया गया है।
क्या हैं खास दिशा-निर्देश
जनपद में कतिपय विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों प्रान नंबर आवंटित नहीं हो पाए हैं। इसी कारण उनके वेतन से एनपीएस अंशदान की कटौती नहीं हो पा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने 54 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूची जारी करते हुए प्रान आवंटन की कार्यवाही पूरी कराने के निर्देश दिए हैं जिला संगठन की मांग पर पूर्व में भी एनपीएस शिक्षकों के लेजर बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे किन्तु अनेक विद्यालयों द्वारा अभी तक लेजऱ तैयार नहीं किए गए हैं। ऐसे विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने लेजर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
जिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के एनएसडीएल खाते में राज्य अंश और ब्याज आदि अपडेट नहीं हुआ है, जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश देकर सूचनाएं मांगी है, जिससे धन आवंटन की कार्यवाही की जा सके।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की ओर से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या तथा विद्यालय शाखा के अध्यक्ष एवं मंत्रियों से अनुरोध किया गया है कि एनपीएस शिक्षकों एवं कर्मचारियों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं किसी कठिनाई की दशा में जिला संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराएं।
Tags campus campus samachar dios lko dios office Lucknow Lucknow News rp mishra up education news UP News uttar pradesh Uttarpradesh News
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन