- मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यायाधीश माननीय सर्वोच्च न्यायालय सुधांशु धुलिया रहे
- कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के संस्थापक व इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन के चेयरमैन न्यायमूर्ति संभु नाथ श्रीवास्तव ने की
- संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट की सराहनीय पहल
लखनऊ 5 जून . विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जजेज़ ट्रेनिंग, रिसर्च सेंटर (जे०टी०आर०आई) गोमतीनगर में रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध क्षेत्र) के तत्वावधान में पारिजात व पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण , जल संरक्षण का प्रभावी संदेश दिया गया ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यायाधीश माननीय सर्वोच्च न्यायालय सुधांशु धुलिया ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन से गहरा नाता है हम तभी सुखी रह सकते है जबकि धरती व जल प्रदूषण मुक्त होगी तथा धरती हरीभरी जलयुक्त रहेगी । आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (संयोजक अवध क्षेत्र) ने बताया कि , सम्पूर्ण अवध क्षेत्र में पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु संगठन की ओर से सामुहिक रूप से जन जागरण अभियान चलाकर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण का सामूहिक निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के संस्थापक व इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन के चेयरमैन न्यायमूर्ति शंभूनाथ श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जस्टिस रविकिशन आर त्रिपाठी पूर्व न्यायाधीश गुजरात उच्च न्यायालय , जस्टिस सुधीर नारायण पुर्व न्यायाधीश (इलाहाबाद हाईकोर्ट) , जस्टिस डी०एस सिन्हा पूर्व मुख्य न्यायाधीश (उच्चन्यायालय गुजरात) , जस्टिस देवी प्रसाद पूर्व न्यायाधीश (इलाहाबाद हाईकोर्ट) , जय कृष्ण सिन्हा नेशनल सेक्रेटरी जनरल (रूल ऑफ लॉ सोसायटी) , सुरेश श्रीवास्तव सेक्रेटरी जनरल (इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन) , डॉ ओपी सिंह (प्रेसिडेंट यूएनओ , उत्तर प्रदेश) , न्यायमूर्ति डी०के उपाध्याय , व वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्चन्यायालय रमेश सिन्हा जी , अध्यक्ष बल्केश्वर श्रीवास्तव एडवोकेट , उपाध्यक्ष कुमार संभव जी एडवोकेट , डॉ चेत नारायण जी एडवोकेट , महामंत्री शोमेश वर्धन सिंह एडवोकेट , कोषाध्यक्ष चेतन मल्होत्रा जी एडवोकेट , संगठन मंत्री सोमदत्त बाजपेयी जी एडवोकेट व वरिष्ठ समाजसेवी छोटेलाल यादव जी एडवोकेट , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू मैथलीशरण एडवोकेट , बहराइच जनपद संयोजक प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट , जिला मंत्री परम प्रकाश पाण्डेय , जिलाध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट के अलावा सैंकड़ो अधिवक्ता एवं पर्यावरणविद उपस्थित रहे । समापन अवसर पर जे०टी०आर०आई परिसर में पर्यावरण व जल संरक्षण अभियान में सहभागिता का सामूहिक संकल्प लिया गया ।