बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के भूगोल विषय के अंतर्गत एम.ए. भूगोल के द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को छत्तीसगढ़ का भौतिक विभाग एवं उच्चावच विषय पर व्याख्यान के अंतर्गत छात्रों द्वारा पुछे जाने पर डॉ. पी.एल. चन्द्राकर विभागाध्यक्ष भूगोल सी.एम.दुबे पी.जी. कॉलेज बिलासपुर ने बताया कि प्रायः पुस्तकों मे छत्तीसगढ़ की सबसे उंची चोटी गौरलाटा (उंचाई 1244 मीटर) लहसुन पाट बलरामपुर रामानुजगंज जिला लिखा गया है किन्तु सर्वे ऑफ इंडिया देहरादुन भारत सरकार के द्वारा प्रकाशित धरातल पत्रक (Toposheet) और सेटेलाईट इमेजरी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा जिला में विस्तृत बैलाडीला पर्वत का नंदीराज शिखर (1267 मीटर) उंचा है। अतः इस आधार पर छत्तीसगढ़ की सबसे उंची चोटी गौरलाटा नहीं बल्कि नंदीराज शिखर बैलाडीला है।
छात्रों द्वारा इसी विषय पर दूसरे प्रश्न छत्तीसगढ़ के मैकाल श्रेणी की सबसे उंची चोटी कौन सी है? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ. पी.एल. चन्द्राकर ने छात्रों को बताया कि धरातल पत्रक एवं सेटेलाईट इमेजरी के अनुसार राजमेढ़गढ़ पर्वत (उंचाई 1131 मीटर) जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही मैकल पर्वत श्रेणी की सबसे उंची चोटी है, जबकी पुस्तकों में उल्लेखित मैकल श्रेणी की सबसे उंची चोंटी बदरगढ़ चोंटी धरातल पत्रक एवं इमेजरी मे छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कहीं दिखायी नहीं देती है।
Tags Bilaspur CG news cg news today cg youth cgnews CMD College Bilaspur NSS cmd college bilaspur raipur latest news
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन