प्रकृति प्रेमी शिक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने किया पौधरोपण
लखनऊ. इंडस्ट्रियल इंटर कालेज लखनऊ में रामभक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभावसर पर विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण और सर्वे भवन्तु सुखिन. की शुभ भावना से प्रकृति प्रेमी शिक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पौधरोपण का महत्व बताया। उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत से अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम से लेकर शहर और स्कूलों में इस दिशा में अभी अधिक काम करने की जरूरत है।
इस अवसर पर अजय दीक्षित, यमुना प्रसाद, वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद कुमार,जयपाल ,सफ़ीना , प्रकाश मुख्य रूप से से उपस्थित थे।
थीम.. सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम।