- मुम्बई में अश्वनी के कृति “फेमिली” को सम्मान, 20 हजार की धनराशि, परस्ती पत्र दिया गया
लखनऊ, 15 अप्रैल 2022. लखनऊ के युवा कलाकार अश्वनी प्रजापति को देश की बड़ी संस्था प्रफुल्ला दहानुकर मुम्बई द्वारा इनकी ” फैमिली” जो कि स्टील और ग्लास माध्यम में बनाई गई कृति सम्मानित किया गया। मंगलवार मुम्बई स्थित जहांगीर आर्ट गैलरी में आयोजित कला प्रदर्शनी और सम्मान समारोह में यह सम्मान दिया गया। सम्मान के रूप में धनराशि 20हजार और प्रमाण पत्र दिया गया।
भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रफुल्ला दहानुकर देश की कला के क्षेत्र में दे रहे बड़े योगदान के लिए जानी जाती है। देश के बड़े बड़े दिग्गज कलाकार इस संस्था से जुड़े हुए हैं। यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमे देश भर से कलाकारों के आवेदन स्वीकार किये जाते हैं और कला विशेषज्ञों द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित किये जाते हैं। यह संस्थान युवा कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन करती है । इस वर्ष के प्रदर्शनी में 50 पेंटिंग्स, शिल्प को चयनित किया गया है। जिसकी प्रदर्शनी जहांगीर आर्ट गैलरी में लगाई गई है।
अश्वनी प्रजापति मूल रूप से गोरखपुर के निवासी हैं। इनकी कला शिक्षा कला एवं शिल्प महाविद्यालय लखनऊ से 2012 में पूर्ण हुई है । पिछले 10 वर्षों से लखनऊ में रहते हुए कला सृजन कार्य मे लगे हुए हैं। समय समय पर तमाम कलात्मक गतिविधियों में अपनी कला के माध्यम से भूमिका निभाते रहते हैं।