Breaking News

UP News : पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए जनजागरण अभियान चलाये जाने की जरूरत : जस्टिस शंभू नाथ श्रीवास्तव

लखनऊ .  रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध क्षेत्र) कार्यकारी समिति की बैठक आज अति विशिष्ट अतिथि गृह (नेमिषारण्य डालीबाग) लखनऊ में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति शंभू नाथ श्रीवास्तव (चैयरमेन संयुक्त राष्ट्र परिसंघ भारत) अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हैं हुए संगठन के पदाधिकारियों से पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए जनजागरण अभियान चलाये जाने का आवाहन किया ।  उन्होंने कहा कि , अधिवक्ता समाज का सबसे ज्यादा जागरूक नागरिक होता है ऐसे में हमारा दायित्व पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए और भी बढ़ जाता है हमे समाज के अन्यान्य संगठन के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान शुरू करना चाहिए ।

जय कृष्ण सिन्हा ने कहा

सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव  जय कृष्ण सिन्हा (चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल यूपी गवर्नमेंट) ने संगठन को समाज के अनुकूल और गतिशील बनाने पर जोर देते हुए संगठन को प्रत्येक जिले में प्रभावी बनाने का संकल्प दिलाया ।

संजीव श्रीवास्तव ने कहा
सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव (स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार) ने समाज मे बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए अवैध नशा उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन के लोगों को प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का आग्रह किया ।

 कुमार सम्भव  ने कहा
वरिष्ठ समाजसेवी कुमार सम्भव (वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता) ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण पर बल देते हुए अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण का आग्रह किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी (अवध क्षेत्र) सोमेश वर्धन जी (वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार) ने पर्यावरण जल संरक्षण व नशा उन्मूलन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से अलग अलग विषयों पर समितियां गठित करने का सुझाव दिया ।

राजीव श्रीवास्तव राजा ने कहा
सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव श्रीवास्तव राजा (वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता) ने संगठन को देश काल और परिस्थितियों के अनुकूल कार्यक्रम संचालन और जन सामान्य से समन्वय व संवाद बनाने का आग्रह किया और इस हेतु हर सम्भव सहयोग देने की भी बात कही ।
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु मौर्य ने नदी , झील , पोखरों के अस्तित्व के संकट पर ध्यान आकर्षित कराते हुए जन संरक्षण हेतु पीपल , पाकड़ , बरगद जैसे पर्यावरण अनुकूल वृक्षारोपण पर बल दिया ।
धनयवाद ज्ञापन सोसायटी के अवध क्षेत्र अध्यक्ष श्री बालकेश्वर जी (पूर्व महामंत्री अवध बार एसोसिएशन) ने किया और संगठन को गतिशील बनाने के लिए जनपदीय प्रवास हेतु योजना बनाने की बात तय की ।
आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कांत  , शशांक  , गौरव  , अमूल कुमार  , स्थाई अधिवक्ता जेपी सिंह , समाजसेवी डॉ शीलू पाल  , स्थाई अधिवक्ता सोमेश दत्त बाजपेयी  , समाजसेवी पर्यावरणविद देवेन्द्र श्रीवास्तव  , समाजसेवी चेतन मल्होत्रा  , स्थाई अधिवक्ता चेत नारायण सिंह  , स्थाई अधिवक्ता यू०सी सिंह  , समाजसेवी छोटे लाल यादव  , रितेश सिंह जी सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता , समाजसेवी एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे ।
समापन अवसर पर आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  राज्यपाल व सीनियर जज माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गरिमामयी उपस्थिति में पर्यावरण जल संरक्षण विषयक पर कार्यशाला आयोजित करने सामुहिक निर्णय लिया गया ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech