- लखनऊ के लिए यह गर्व का विषय
- वरिष्ठ कला आलोचक व चित्रकार अखिलेश निगम ने किरण को बधाई दी
- फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में किरन के काम को अभी 7 अप्रैल तक देखा जा सकता है
- छापा कलाकार किरन लखनऊ कला महाविद्यालय की पौध हैं
लखनऊ. छापा कला विशेषज्ञ किरन राठौर को वृहस्पतिवार को नई दिल्ली की प्रतिष्ठित आईफेक्स संस्था में लखनऊ की वरिष्ठ प्रिंटमेकर किरण राठौर को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह संस्था आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी बहुत पुरानी कला की संस्था है। जो हर वर्ष की भाँति इस वर्ष (2022) भी आयोजित अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में किरण राठौर की चयनित और पुरस्कृत एक छापा चित्र के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार देश के नामचीन शिक्षाविद् डॉ.कर्ण सिंह द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र आदि प्रदत्त कर दिया गया। लखनऊ के लिए यह गर्व का विषय है क्योंकि वे कला-क्षेत्र में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करती हैं।
वरिष्ठ कला आलोचक व चित्रकार अखिलेश निगम ने किरण को बधाई देते हुए कहा कि किरन राठौर छापा कला क्षेत्र में आज एक जाना-पहचाना नाम है। राष्ट्रीय कला पुरस्कार और उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी सहित अनेक अन्य पुरस्कारों से अब तक वे सम्मानित की जा चुकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हो चुकी हैं सम्मानित
भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी में संपन्न “प्रिंटमेकर्स बारह” नामक प्रदर्शनी में भी उनके छापा चित्रों को शामिल करके सम्मानित किया गया था। फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में किरन के काम को अभी 7 अप्रैल तक देखा जा सकता है। छापा कलाकार किरन लखनऊ कला महाविद्यालय की पौध हैं, जहां से छापा कला में उन्होंने एम एफ ए की उपाधि ली है। ज़िंदगी के छ: दशक पार कर चुकी किरन में आज भी सृजन का पहले जैसा ही जुनून है।
ललित कला अकादेमी के क्षेत्रीय केन्द्र की ग्राफिक वर्कशॉप में सृजनरत
किरन राठौर कला अध्यापन (केन्द्रीय विद्यालय) से सेवानिवृत्त होकर संप्रति वे लखनऊ के अलीगंज स्थित ललित कला अकादेमी के क्षेत्रीय केन्द्र की ग्राफिक वर्कशॉप में सृजनरत रहती हैं। किरन राठौर को इस सम्मान के लिए प्रदेश के सभी वारिश और युवा कलाकारों ने बधाई दी।