बिलासपुर. बिल्हा विकास खंड के संकुल केंद्र सेमरताल में शाला प्रबंधन समिति क्षमता विकास चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें संकुल सेंदरी,लोफन्दी,गोंदईया,सेमरताल, पौसरा,भरारी के प्रधानपाठक सम्मिलित हुए।
इस प्राशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स सी.के.महिलांगे, आशीष आर्मो, भरतलाल बघेल, साधराम मरकाम और सुखसागर सिंह के द्वारा smc का महत्व, भूमिका व योगदान पर चर्चा की गई। pfms कार्यान्वयन, smc बैठक, अनुमोदित प्रस्ताव , राशि आहरण एवं इस वर्ष के शाला अनुदान की राशि की जानकारी तथा अन्य आवश्यक शैक्षिक विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में पहुँच कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एस राठौर,सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी मुकेश मिश्रा, देवी चन्द्राकर, क्रांति साहू सरने प्रशिक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया एवं वर्तमान परिदृश्य में smc की महत्वपूर्ण भूमिका, संकुल व शाला के महत्वपूर्ण जानकारियों के संधारण smc गठन, प्रस्ताव,pfms आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर प्रकाश डाला।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसी ओमप्रकाश वर्मा,मधुसूदन दुबे,डीलेश्वर कंगन, संजय यादव प्रदीप कुमार मुखर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । अंत मे राज गीत के साथ सम्पन्न हुआ।