भोपाल . उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्ष 2022-23 का बजट नई शिक्षा नीति के तहत गुणात्मक शिक्षा को नए आयाम देगा। यह बजट उच्च शिक्षा के सभी उद्देश्यों की पूर्ति करेगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए वर्ष 2022-23 में 3513 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। डॉ. यादव ने कहा कि कला, विज्ञान तथा वाणिज्य महाविद्यालय के लिए 2109 करोड़, प्रदेश में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए 474 करोड़ रुपये तथा अशासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को पोषण अनुदान के लिए 220 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के कियान्वयन के लिए 124 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शासकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी किया गया है। डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में 104 शासकीय महाविद्यालय एवं 30 निजी महाविद्यालय नैक द्वारा प्रत्यापित है। वर्चुअल लर्निंग के लिए शासकीय महाविद्यालयों ने वर्चुअल शिक्षण व्यवस्था की नई योजना प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए 12.47 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश निश्चित ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपनी अलग पहचान बनायेगा।