Bilaspur. हिंदू नव वर्ष युगाब्ध 5124 विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार ग्रेगोरियन कलेंडर के अनुसार 2 अप्रैल 2022 के स्वागत हेतु लोगों जाग्रत करने शनिवार दिनांक 5 मार्च 2022 की सुबह 5.30 बजे से शिवमंदिर, शुभमविहार से ढ़ोल, मंजीरा, झांझर व भगवा झंडे के साथ प्रभात फेरी श्रीगणेश कर नववर्ष के आगमन की अग्रिम सूचना प्रदान की जाएगी। शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, उमेश पाण्डेय, मोहनीश खरे, आर के सिंह, विनोद अवस्थी, सुरेंद्र दुबे, संतोष तिवारी, तोप सिंह तोमर, मोहनलाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय चावडा आदि जागरूक हिंदुओ ने आमजनता से प्रभात फेरी में शामिल होकर नव वर्ष के शानदार स्वागत करने का आग्रह किया हैं।