Breaking News

UP Assembly Election 2022 : आज सीतापुर में और कल 17 फरवरी को फतेहपुर में रैली करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा डिटेल

  • आज सीतापुर की 9 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित
  • 17 फरवरी को फतेहपुर की 6, 4 बाँदा और 1 रायबरेली सहित 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली होगी।

लखनऊ. UP Assembly Election 2022-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बुधवार को सीतापुर और गुरुवार को फतेहपुर में रैली को संबोधित करेंगे। 16 फरवरी की रैली में प्रधानमंत्री सीतापुर जिले की सभी 9 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। वहीं 17 फरवरी को होने वाली रैली में फतेहपुर और बांदा, रायबरेली जिलों की 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली होगी, इसके साथ ही पीएम झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और रायबरेली जिलों की 9 विधानसभाओं की वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। वर्चुअल रैली में विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

आज सीतापुर की रैली में इन विधानसभा क्षेत्रों के लोग होंगे शामिल
UP Assembly Election 2022-रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी जी की रैली में महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, सिधौली, और मिश्रिख विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे।

कल फतेहपुर में रैली, इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता आएंगे सुनने
वहीं 17 फरवरी को फतेहपुर में एफसीआई, ढकौली के ग्राउंड में होने वाली रैली में फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसेनगंज और खागा तथा बंदा जिले की तिंदवारी, बबेरू, नरैनी और बांदा सदर, रायबरेली की सरेनी विधानसभा के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी को सुनने के लिए आएंगे। रैली का आयोजन मोदी ग्राउण्ड, एफ0सी0आई0 ढकौली, फतेहपुर में किया जा रहा है। जहां कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
कोविड नियमों का रखा गया ध्यान
फतेहपुर रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री झांसी की सदर और मऊरानीपुर, ललितपुर की ललितपुर और महरौनी, हमीरपुर की राठ और हमीरपुर , महोबा की महोबा और चरखारी तथा रायबरेली की सालोन विधानसभाओं के 52 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कोविड निर्देशों का पालन कर लोगों को पीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की है। जहां विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही पीएम की वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर भी किया जाएगा।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech