मुंगेली में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम
मुंगेली.जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE )के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु जिले में संचालित निजी विद्यालयों में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की कार्यवाही 15 फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत नोडल अधिकारी की जानकारी क्षेत्र का निर्धारण, मान्यता संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना, आरक्षित सीटों का निर्धारण, प्रवेश एवं सूचना हेतु आवेदन प्राप्त करना, आवेदन पत्रों की समीक्षा तथा प्रचार-प्रसार, आबंटन प्रक्रिया रिक्त सीटों की अनारक्षण एवं शुल्क की प्रतिपूर्ति व प्रक्रिया हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है।
ये है समय सारिणी
right to education-निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण में स्कूल पंजीयन (आवेदन) 15 फरवरी से 15 मार्च तक, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 फरवरी से 15 मार्च, छात्र पंजीयन (आवेदन) 15 मार्च से 15 मई, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जॉच 16 मई से 31 मई तक, लॉटरी एवं आबंटन 03 जून से 15 जून तथा स्कूल दाखिला प्रक्रिया के लिए 16 जून से 30 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह द्वितीय चरण छात्र पंजीयन (आवेदन) 1 जुलाई से 15 जुलाई, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजो की जॉच, 16 जुलाई से 25 जुलाई लॉटरी एवं आबंटन, 27 जुलाई से 02 अगस्त तथा स्कूल दाखिला प्रक्रिया 03 अगस्त से 14 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है।
Tags Bilaspur CG news campus campus samachar cg education news cg scholarship cgbse cgnews Chhattisgarh Government Chhattisgarh News chhattisgarh youth CM Chhattisgarh raipur latest news RTE
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन