Breaking News

UP Assembly Election 2022 : 10 मार्च को फोन स्विच ऑफ हो जाएगा सपा-बसपा के नेताओं का – स्वतंत्र देव सिंह

  • कोरोना महामारी के दौरान घर में घुसे रहे सपा के नेता
  • पीएम मोदी ने पांच साल में यूपी का बजट ढाई गुना किया

लखनऊ. UP Assembly Election 2022 – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुलंदशहर में हुई चुनावी सभा के दौरान विपक्षी सपा-बसपा और कांग्रेस के नेताओं को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में सपा-बसपा के नेता अपने बिलों में घुसे हुए थे, यहां तक कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी इनके कार्यकर्ता तक लोगों की मदद करने घरों से बाहर नहीं निकले।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते दो महीने में UP Assembly Election 2022 – चुनाव की आहट सूंघते ही ये सक्रिय हो गए और अवसरवादिता की हद ये है कि पांच सालों तक प्रदेश की सेवा करने वाले भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को ये ललकार रहे हैं। सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान मास्क, सैनेटाइजऱ, से लेकर राशन तक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचाकर लोगों की मदद की है। बूथ स्तर तक जब पार्टी के कार्यकर्ता और सरकार प्रवासी मज़दूरों को कोरोना किट और भोजन के पैकेट बांट रहे थे तो राहुल-प्रियंका, अखिलेश, अजीत और मायावती जी कहां थे?
विपक्षी पार्टियों पर तंज़ कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘चुनाव आते ही ये पार्टियां हाय-हेलो करने लगी हैं और जब जनता इन्हें 10 मार्च को विपक्ष का रास्ता दिखाएगी तो फिर से ये सभी राजनीतिक जीवन को बाय-बाय कर देंगे। फिर ये जनता के पास दुबारा नहीं लौटने वाले। ये मैं पक्की बात बता रहा हूं। 10 मार्च के बाद इनका फोन लगाकर देख लेना मोबाइल नंबर आउट ऑफ नेटवर्क है यही जवाब आएगा।
पीएम मोदी ने यूपी का बजट ढाई गुना किया
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2013-14 के बाद से अब तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश का बजट ढाई गुना कर दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को शर्म नहीं आती खुद को गरीबों का हमदर्द बताते हुए। सपा के पांच साल के कार्यकाल में गरीबों के लिए सिर्फ 8,000 मकान बने थ,े जबकि योगी आदित्यनाथ ने बीते पांच साल में गरीबों, पिछड़ों और दलितों के लिए 43 लाख मकान बनाएं हैं। सपा और भाजपा के काम में दूर-दूर तक कोई तुलना नहीं है। भाजपा सरकार ने पांच साल में सुरक्षा दी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण का भव्य निर्माण कराया, अयोध्या में रामलला मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech