Breaking News

इसे पढ़ेंगे तो जरूर हंसेंगे, लेकिन बातें बहुत सही मालूम पड़ती हैं-

किसी ने ‘ट्रकों पर कोरोना शायरी’’ की अनूठी पहल की है और यह कोरोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं । इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश हैं।

देखो मगर प्यार से….
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से

मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना

हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा

टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे

यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज

चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल

कोरोना से सावधानी हटी,तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी

मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है। कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech