लखनऊ.बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां व कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। इसी क्रम में 4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के समापन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि सोहन लाल बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ अर्चना पाठक थीं। कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड में छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा देश की स्वाधीनता में असहयोग आंदोलन और चौरी चौरा क्रांति के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए देश प्रेम और बलिदान की गाथाएं सुनाई गईं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र के द्वारा उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा विद्यालय की शिक्षिकाओं मंजुला यादव एवं प्रतिभा रानी द्वारा छात्राओं को इस अवसर पर आयोजित होने वाली वंदे मातरम गीत के गायन, चौरी चौरा पर आधारित स्लोगन, पोस्टर, निबंध एवं कविता लेखन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए कहा गया। कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने पूरे उत्साह से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इन छात्राओं की रही विशेष प्रस्तुति
कक्षा 10 की छात्रा ऋषिता चंद्रा ने सर्वश्रेष्ठ वंदे मातरम गीत गाया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की महक प्रथम, कक्षा 9 की इला सिद्दीकी द्वितीय तथा कक्षा 11 की जया निषाद तृतीय स्थान पर रही। कविता प्रतियोगिता में कक्षा 12 की कमलेशा प्रथम और कक्षा 12 की जागृति द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 10 की प्रीति प्रथम, कक्षा 6 की खुशबू गौतम द्वितीय, कक्षा 11 की मुसर्रत तृतीय स्थान पर रही तथा कक्षा 12 की हफ्शा को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 10 की महिमा प्रथम, कक्षा नौ की एकता द्वितीय तथा कक्षा 9 की शालिनी तृतीय स्थान रही। इन सभी ने ऑनलाइन आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
डॉ.मिश्रा ने दी बधाई
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने सभी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने एवं विजयी होने की बधाई दी। इस आयोजन के बीच विद्यालय में ही 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया गया।