रायपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे। रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मंत्रिमंडल के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों ने भी राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राहुल गांधी का स्वागत करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित मंत्रीमण्डल के सदस्य, संसदीय सचिव, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल थे।
स्वागत-सत्कार के बाद सांसद राहुल गांधी एयरपोर्ट से र्साइंस कॉलेज मैदान के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बस से पहुंचे। एयरपोर्ट से साईंस कॉलेज मैदान तक की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी। सांसद राहुल गांधी ने गोबर खरीदी, गोबर से बिजली बनाने की योजना तथा धान खरीदी व्यवस्था की प्रशंसा की।
सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साईंस कॉलेज ग्राउंड के मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की बहुमत्वाकांक्षी गौठान योजना के मॉडल का अवलोकन किया। कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी आज शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे।