Breaking News

LKO News : माध्यमिक शिक्षक संघ की पहली बैठक में लिए गए ये फैसले, डॉ.मिश्र जिला संरक्षक मनोनीेत

नए पदाधिकारी भी मनोनीत

लखनऊ.माध्यमिक शिक्षक संघ ने एनपीएस एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विद्यालयवार वर्चुअल मीटिंग आयोजित कर समस्याओं का संकलन करने और उनका निराकरण करने का फैसला किया है। यह निर्णय नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी ने की। बैठक में प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र को जिला संरक्षक मनोनीत किया गया।
आरपी मिश्र ने कहा-पूरी होंगी मांगे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक षिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनपीएस के शिक्षकों की कटौती एवं राज्य अंश को एनएसडीएल खाते में ब्याज सहित जमा कराने तथा सभी एनपीएस शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के अशदान का लेजर बनवाया जाना भी हमारी प्राथमिकता है। इस संबध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कान्त सिंह से वार्ता हो चुकी है और उन्होंने इसे पूरा कराने का आवासन दिया है।


ये पदाधिकारी मनोनीत
जिलाध्यक्ष डॉ आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि बैठक में प्रदेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्र को जिला संरक्षक मनोनीत किए जाने के साथ ही अनुराग मिश्र, अरूण कुमार अवस्थी एवं डॉ पीके पन्त को राज्य परिषद सदस्य, डीपी श्रीवास्तव को संयोजक संरक्षक मण्डल, चन्द्र प्रकाश शुक्ल को संयोजक सलाहकार मण्डल, इनायतुल्लाह खां को संयोजक संघर्षश् समिति, इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को संयोजक, संरक्षक समिति, अनिल शर्मा को संयोजक समन्नवय समिति मनोनीत किया गया।


कोरोना खत्म होने पर होगा सम्मेलन
बैठक में कोरोना संक्रमण की उपयुक्त स्थिति होने पर जिला सम्मेलन आयोजित किये जाने तथा शिक्षकों की टेलीफोन निर्देशिका प्रकाशित किये जाने का भी निर्णय लिया गया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके द्विवेदी, जिला मंत्री महेश चन्द्र के अलावा प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा मिश्रा, अमीर अहमद, वीरेन्द्र राय, इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, इनायत उल्ला खां, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, डीपी श्रीवास्तव, डॉ. पीके पन्त, अनुराग मिश्र, अनिल शर्मा, अरूण कुमार अवस्थी, जिला कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मंजू चौधरी, डा0 दिव्या श्रीवास्तव, मनोरमा इन्दू, रजनेश कुमार शुक्ल, अखिलेश तिवारी, विनीत कुमार तिवारी, आलोक पाठक, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सत्य पाल सिंह आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech