अम्बिकापुर. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल प्राध्यापक को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को उक्त जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि पुरस्कार के लिए आवश्यक मापदंड निर्धारित किया गया है। सत्र में नव प्रवेशित एवं पुराने छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु उल्लेखनीय कार्य एवं कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष सिविरों में किए गए योगदान हेतु पुरस्कृत किया जाता है।
पुरस्कार दिए जाने की सूचना से उत्साहपूर्वक कार्य करने वाले नोडल प्राचार्यों को पुरस्कृत किए जाने का इंतजार है।
Tags campus samachar CG English School cg scholarship cg school news cggovt cgnews raipur latest news
Check Also
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प