Breaking News

जयंती दिवस : स्वामी विवेकानंद एक ऐसे संत थे, जिनका रोम-रोम राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत था…

जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमे रसधार नहीं ।
वह ह्रदय नहीं, पत्थर है, जिसमें स्वदेश प्रति प्यार नहीं ।।

✍ स्वामी विवेकानंद एक ऐसे संत थे जिनका रोम-रोम राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत था। उनके सारे चिंतन का केंद्र बिंदु मात्र राष्ट्र था ।
✍ उनके कर्म और चिंतन की प्रेरणा से हजारों ऐसे कार्यकर्ता तैयार हुए जिन्होंने राष्ट्रवादी रथ को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया ।
✍ इस युवा संन्यासी ने करोड़ों देशवासियों के उत्थान को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था ।
✍ आज देश में फिर से लाखों युवा “राष्ट्र सर्वप्रथम” के सिद्धांत को स्वयं के साथ दूसरों को अपनाने को प्रेरित कर रहे हैं ।
✍जापान जैसे छोटे से देश के लोगों ने इसी सिद्धांत को अपनाकर अपने देश को सर्वसम्पन्न देश की श्रेणी में ला खड़ा किया ।

आइए हम सब स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलें और भारत माता को गर्व की अनुभूति कराएं।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech