लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों ( UP Assembly Elections 2022 ) की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक दलों ने मतदाताओं से संपर्क करने का अभियान तेज कर दिया है। इस बाद वर्चुअल संपर्क की जीत की गारंटी होगा। प्रदेश में सत्ता वापसी की राह देख रहे समाजवादी पार्टी के कार्यक र्ताओं की टोलियों ने राजधानी लखनऊ में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से समाजवादी सरकार लाने की अपील की।
सहयोगियों के साथ मौजूद सपा नेता अनिल यादव ने कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Elections 2022 ) में प्रचंड बहुमत के साथ 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दिलाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों के लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं चाहे वह व्यापारी हो या फिर किसान हो छात्र हों, मजदूर हों। युवा बेरोजगार सभी का जीवन और भविष्य नर्क बनता जा रहा है यह सभी वर्ग अब परिवर्तन चाहते हैं और अब परिवर्तन होकर रहेगा। संपर्क अभियान में सुनील सिंह शिवा, राजेंद्र मिश्रा, नीलू चौधरी, शिवराम निषाद और अविनाश जोशी मौजूद रहे