बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, बिलासपुर के आदेश एवं विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, C.G.) द्वारा पूर्व में जारी कार्यालयीय ज्ञापन के अनुक्रम में कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं।
1.विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के समस्त विभागाध्यक्ष/विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकाल यथा मास्क, सेनेटाईजर, फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि का समुचित पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगें।
2.यदि विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में कार्यरत किसी भी शिक्षक/अधिकारी/कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित होता है तो वे अपनी स्थिति घोषित करते हुए इसकी सूचना तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रदान करेगें, कोरेंटाइन रहेंगें, वर्क फ्राम होम एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगें।
3.विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में विभिन्न कार्यों में संलग्न सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, श्रमिक इत्यादि को संबंधित नियंत्रकों के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय परिसर में कार्य करने की अनुमति सिर्फ उन्हीं कर्मियों को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये हों एवं इनके द्वारा भी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाना होगा।
4.विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, C.G.) में प्रवेश की अनुमति उन्हीं आगंतुकों को दी जा सकेगी जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये हों। सुरक्षा कर्मियों को नियंत्रक अधिकारी के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर थार्मल स्केनर का प्रबंध करें, आगंतुकों का परीक्षण करें एवं आगंतुकों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जांच करें। एसे आगंतुक जिनके द्वारा वैक्सीनेशन की दोनों डोज अद्यतन नहीं लगवाई गई है तो उन्हें प्रशासन से अनुमति प्राप्त होने पर ही Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में प्रवेश प्रदान करेंगे।
विशेष
अधिक जानकारी के अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।