बिलासपुर. शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील बनाने व परोसने वाले महिला स्व सहायता समूह को लंबे समय से कुकिंग कास्ट नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इन स्वसहायता समूह को अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 आज तक 5 माह का मध्यान भोजन की कुकिंग कास्ट जारी नहीं की गई है, इस बीच केवल 38 दिनों के सूखा राशन वितरण किया गया है, उसी का पैसा जारी किया गया है, कुकिंग कास्ट की राशि 5 माह का पेंडिंग पड़ा हुआ है।
समय से कुकिंग राशि न मिलने से स्व सहायता समूह के लोग कर्ज में डूबे हुए हैं। अब यह स्थिति यह हो गई कि दुकानदार उधारी बढऩे के कारण राशन देने में भी आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे समूहों मध्याह्न भोजन संचालन करने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं। कर्ज लेकर मध्यान भोजन संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बताया कि इस महंगाई के दौर में 5 माह से कुकिंग कास्ट की राशि शासन द्वारा नहीं जारी की गई है और स्व सहायता समूह के द्वारा लगातार प्रधान पाठकों से मांग की जा रही है जबकि शासन ने राशि ही जारी नहीं की गई है।
प्रांताध्यक्ष महिलांगे ने शासन को अवगत कराया है कि समूहों के कर्ता-धर्ता प्रधान पाठकों से पैसे की मांग की जा रही है, ऐसे में प्रधानपाठक कहां से राशि प्रदान करें ? पता नहीं कब कुकिंग कास्ट जारी किया जाएगा। दुकानदार उधारी सामान देने में आनाकानी कर रहा है और शेष राशि का ब्याज की राशि जोड़ रहा है। महिलांगे ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में स्व सहायता समूह बहुत परेशान हैं, इसलिए इन्हें राहत देने के लिए कुकिंग राशि तत्काल जारी की जाय।
Tags bilaspur education news campus samachar cg mdm CG Open School cg school news cggovt cgnews
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा