बिलासपुर. शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में सभी बच्चों के बीच में नववर्ष 2022 उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा केक काटकर नया वर्ष मनाया गया। बच्चों को केक और चॉकलेट बिस्कुट मिक्चर और मिड डे मील में हलवा, दाल-भात, सब्जी और आचार-पापड़ परोसा गया। सभी बच्चों को भोजन मंत्र करा कर दोपहर के भोजन का आनंद लिया।
यह कार्यक्रम अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 संपन्न होने के बाद कराया गया और सभी बच्चों ने हैप्पी न्यू ईयर बोलकर एक -दूसरे को बधाइयां प्रदान की गई और बच्चों के द्वारा अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को और प्रधान पाठक को चॉकलेट के साथ गिफ्ट प्रदान किया गया। इस आयोजन से बच्चे बहुत ही आनंदित हुए। शिक्षकों ने बच्चों को नए वर्ष में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। कोरोना से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई बच्चों को साफ-सुथरा रहने के लिए और प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानपाठक सीके महिलांगे ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह आता है और उनका पढ़ाई के प्रति मन लगेगा।