बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि हम भारत की गौरवशाली से वैभवशाली परंपरा के ध्वजवाहक के रूप में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की अवधारणा को साथ लेकर चलते हैं। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की सूची में सम्मिलित किया जाना समीचीन है।
22 दिसंबर को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को आईसीसीआर की सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु दौरा किया। इस भ्रमण में
Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) की ओर से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (विकास विभाग) प्रो. मनीष श्रीवास्तव संजोयक के रूप में उपस्थित रहे। आईसीसीआर की सूची में सम्मिलित होने पर विदेशी विद्यार्थी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कला, संस्कृति, शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अध्ययन कर पाएंगे। आईसीसीआर द्वारा प्रतिवर्ष 26 योजनाओं के अंतर्गत 140 देशों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें : एकलव्य विद्यालयों में होंगे कौन से संकाय, स्कूल शिक्षामंत्री ने दी और भी ये जानकारी
क्षेत्रीय निदेशक ने की प्रशंसा
क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार द्वारा Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के विभिन्न विभागों की अधोसंरचना एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं व संभावनाओं की जानकारी प्राप्त की। जिनमें मुख्य रूप से वानिकी, वन्यजीव एवं पर्यावरण, ग्रामीण प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक विकास विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, फॉर्मेसी विभाग, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग, शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग, राष्ट्रीय त्वरक आधारित शोध केन्द्र, लैंग्वेज लैब, मूक लैब, मीडिया लैब, कैफेटेरिया, केन्द्रीय ग्रंथालय, बैंक, नवीन बालक छात्रावास, स्पोट्र्स एरिना एवं परिसर में उपलब्ध अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
बैठक में की गई चर्चा
Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आभासी माध्यम से
Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल, कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. मनीष श्रीवास्तव के साथ विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाताओं एवं अधिकारियों से विदेशी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
कुलपति ने दोहराई प्रतिबद्धता
इस अवसर पर प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि इस Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) को विद्या के केन्द्र रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। यहां आने वाले विदेशी विद्यर्थियों के लिए उनकी आवश्यकता के अनुरूप यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सभी मापदंड होंगे पूरे
Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद में सहभागी बनने के लिए भारत सरकार के सभी मानदंडों को पूर्ण किया जाएगा। मनोज कुमार क्षेत्रीय निदेशक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) भोपाल ने कहा कि यहां के शिक्षक, शैक्षणिक वातावरण व उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा करते हुआ कि यहां विदेशी छात्रों के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि छत्तीसगढ़ का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविदयालय जल्द से जल्द आईसीसीआर की सूची में शामिल हो।
इस अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट कर मनोज कुमार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में Guru Ghasidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया व संचालन प्रो. मनीष श्रीवास्तव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विकास विभाग ने किया।