बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) की शिक्षा विद्यापीठ के अंतर्गत शिक्षा विभाग में भारतीय सामाजिक विज्ञान परिषद नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन रिसर्च मैथडोलॉजी पर प्रायोजित दस दिवसीय कोर्स का आयोजन १3 दिसंबर से होगा। दस दिवसीय कोर्स का विषय ”क्वांटिटेटिव रिसर्च मैथ्ड्स एंड यूज ऑफ स्टेटेस्टिकल सॉफ्टवेयर फार सोशल साइंस रिसर्चर्स” है। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक ( Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने हेतु प्रतिभागी ईमेल के माध्यम से दिनांक 10 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें रिसर्च मैथडोलोजी के साथ डाटा विजुअलाइजेशन, स्टेटिकल सॉफ्टवेयर का उपयोग, डाटा का विश्लेषण आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। यह कोर्स एमफिल, पीएचडी एवं पोस्ट डॉक्टरेट करने वाले प्रतिभागियों के लिए उपयोगी है। कोर्स में प्रतिभागियों की संख्या पचास सीमित रखी गई है जिसमें तीस प्रतिभागी बाह्य संस्थानों एवं बीस प्रतिभागी स्थानीय होंगे।
आयोजन समिति में डॉ. सुजीत कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग, डॉ. सी.एस. वझलवार सह-प्राध्यापक, डॉ. संबित कुमार पाढि़ सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग, डॉ. ज्योति वर्मा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग हैं। प्रतिभागी कार्यक्रम के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों अथवा Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) की वेबसाइट www.ggu.ac.in का आवलोकन कर सकते हैँ।
प्रोजेक्ट फैलो हेतु अवसर
Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) की प्राकृतिक संसाधन विद्यापीठ के वनिकी वन्यजीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं भौतिकीय विभाग विद्यापीठ के शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग में प्रोजेक्ट फैलो हेतु अवसर उपलब्ध हैं।
01. वनिकी वन्यजीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग रायपुर द्वारा प्रायोजित लघु शोध परियोजना में प्रोजेक्ट फेलो हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। जिसकी मुख्य अन्वेषक डॉ. भावना दीक्षित, सहायक प्राध्यापक, वनिकी वन्यजीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग हैं।
परियोजना का विषय ”स्टडीज ऑन पोटेंशियल रोल ऑफ स्वाइल एंजाइम्स इन रेस्टोरेशन ऑफ ट्रोपिकल साल (शोरिया रोब्सता) फॉरेस्ट इन छत्तीसगढ़” है। इस हेतु न्यूनतम योग्यता 55 प्रतिशत अंकों के साथ वानिकी/वानिकीय एवं पर्यावरणीय विज्ञान /पर्यावरणीय विज्ञान/वनस्पति शास्त्र में एमएससी है। नेट अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी 17 दिसंबर 2021 को वानिकी विभाग में प्रात: 11.30 बजे वॉक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित हैं। उन्हें अपने साथ सादे कागज में औपचारिक आवेदन पत्र एवं सभी आवश्यक मूल दस्तावेज व समस्त अकंसूचियों एवं प्रमाण पत्रों की स्व-हस्ताक्षरित दो प्रतियां लाने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि की स्थिति में अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है। यह पद पूर्णत: अस्थाई एवं परियोजना के साथ समाप्त होगा।
02. शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग में यूजीसी-डीएई-कंसोर्टियम फॉर साइंटिफिक रिसर्च, कोलकाता सेंटर द्वारा प्रायोजित परियोजना में प्रोजेक्ट फेलो हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। जिसके मुख्य अन्वेषक डॉ. तारकेश्वर त्रिवेदी सहायक प्राध्यापक शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग हैं। परियोजना का विषय ”इंवेस्टीगेशन ऑफ स्टेपलर एंड चेरल बैंड्स इन ट्रंसिशनल न्यूक्लिएलि” है।
आवेदन की अंतिम तिथि की स्थिति में अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है।योग्यता प्रोजेक्ट फैलो के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी में एमएससी एवं प्रोजेक्ट एसोसिएट एमएससी भौतिकी 55 प्रतिशत अंकों के साथ गेट/नेट-जेआरएफ/लेक्चरराशिप (यूजीसी-सीएसआईआर संयुक्त परीक्षा)/स्लैट। इच्छुक अभ्यर्थी 21 दिसंबर अगस्त 2021 का आवेदन जमा कर सकते हैं। परियोजना की अवधि जुलाई 2022 तक है।
विशेष : अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.inका अवलोकन करें।