- भाषण की खास-खास बातें
- श्रावस्ती जिले के भिनगा विस क्षेत्र में 27 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण
- ३.५० करोड़ लोगों को सरकार ने रोजगार दिया
- दो करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किया
- मथुरा में रंगोत्सव व काशी में कारिडोर निर्माणाधीन
- प्रदेश में २ एम्स व ३३ मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने श्रावस्ती जिले के भिनगा विधानसभा क्षेत्र में 27 करोड़ से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकारों ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश विकास कार्यों की दौड में देश का अग्रणी प्रदेश बन चुका है।
उत्तर प्रदेश में आज कानून का राज है। 27 करोड रुपए से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नौकरियां देने में जमकर मनमानी होती थी। मेधा शक्ति हमेशा नजरअंदाज की जाती रही, वर्तमान सरकार ने बिना विवाद के साढे चार लाख नौकरियां दी हैं। 3.50 लाख लोगों को संविदा में भर्ती के साथ 2 करोड लोगों के लिए ओडीओपी के तहत रोजगार के अवसर पैदा किए। विकास की रोशनी से आज गरीब का जीवन भी रोशन हो रहा है। से चरितार्थ भी कर दिया है। यह काम विपक्ष की सरकारों ने नहीं किया क्योंकि मंदिर में जाना और टीका लगाना उनके लिए साम्प्रदायिकता का प्रतीक था। आज बरसाना में रंगोत्सव होता है तो काशी में बाबा का भव्य कारीडोर भी बनकर तैयार है। सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था ने नई करवट ली है।
उपलब्धियां गिनाते हुए प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में 2 एम्स व 33 मेडिकल कालेज बनकर तैयार है और प्रयास है कि हर जिले में मेडिकल कालेज हो जिससे लोगों को बेहतरीन उपचार मिल सके। नकल माफिया के चंगुल से यूपी की शिक्षा व्यवस्था को मुक्त कराकर तकनीक के प्रयोग से नकलविहीन परीक्षा कराई गई हैं। आज यूपी नकल विहीन परीक्षा का नया माडल बन गया है और यहंा के बच्चों का गौरव बढ रहा है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने मोदी व योगी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाबी किसानों को ट्रैक्टर तथा कृषि उपकरण आदि वितरण किया गया उससे पहले जिला प्रशासन हुआ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की तथा सरकार की योजनाओं का लाभ नीचे तक जनता को बगैर भेदभाव के पहुंचाने का निर्देश दिया। जनसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेर पांडे, राजा अलक्षेंद्र सिंह, रणवीर सिंह जिला प्रभारी, राहुल रस्तोगी ,व्यापारी बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता भी उपस्थित थे।